बस अपनी पसंद का डोमेन नेम टाइप करें और तुरंत जानें कि वह उपलब्ध है या नहीं!
फ़िल्टर
*पहले वर्ष के लिए, 2 वर्ष या उससे अधिक अवधि के रजिस्ट्रेशन पर
सिंगल वेब होस्टिंग
₹159.00/माह रिन्यूअल करने पर
बिज़नेस वेब होस्टिंग
₹499.00/माह रिन्यूअल करने पर
हालांकि डोमेन नाम की कोई तय न्यूनतम लंबाई नहीं होती, सबसे अच्छे डोमेन नामों में केवल 2-3 शब्दों का उपयोग किया जाता है। यदि किसी वेबसाइट का नाम बहुत लंबा होता है, तो उसे पड़ पाना कठिन होता है और वह भीड़ से हटकर नहीं दिखता।
अपने डोमेन नाम में हायफन, संख्याओं, स्लैंग/कठबोली शब्द और एकाधिक स्पेलिंग वाले शब्दों का उपयोग न करें। ऐसे जटिल तत्व आपके डोमेन नाम को लोगों के लिए याद रखने और उसकी सही स्पेलिंग टाइप करने में मुश्किल बनाते हैं।
किसी वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर के डोमेन नाम में उनके ब्रांड के नाम या लक्षित कीवर्ड का समावेश होना जरूरी है। ऐसे में वह वेबसाइट या स्टोर सर्च परिणामों में बेहतर रैंक करेगा, जिससे उनके ब्रांड की पहचान बढ़ेगी और वेबसाइट ट्रैफिक में भी वृद्धि होगी।
अपना डोमेन नाम चुनने से पहले यह जांच लें कि कहीं वह नाम पहले से ही किसी अन्य कंपनी द्वारा ट्रेडमार्क न किया गया हो।
हालांकि कई लोग .com डोमेन खरीदने के पक्ष में होते हैं, आपके लिए देश विशिष्ट डोमेन बेहतर साबित हो सकते हैं, जैसे कि .co.uk या .de, खासकर तब जब आप किसी विशेष देश के लोगों को लक्षित कर रहे हों।
सबसे अच्छे डोमेन तेज़ी से बिक जाते हैं। अपने पसंदीदा डोमेन को हाथ से न जाने दें। आज ही डोमेन चेकर के उपयोग से डोमेन नाम खोजें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करें।
जब आप डोमेन नाम रजिस्टर करते हैं, तो आपकी व्यक्तिगत जानकारी WHOIS जैसे सार्वजनिक डेटाबेस पर उपलब्ध होती है।
Hostinger के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखें। अधिकतम सुरक्षा के लिए हमारी डोमेन गोपनीयता और सुरक्षा सेवा आपके डोमेन नाम और आपकी व्यक्तिगत जानकारी को तृतीय पक्ष से बचाए रखेगी।
डोमेन खोजेंआप अपना मौजूदा वेबसाइट डोमेन नाम अपने वर्तमान डोमेन प्रदाता से Hostinger पर आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं - कुछ ही क्लिक्स में।
अपना डोमेन ट्रांसफर करेंHostinger के ज्यादातर वेब होस्टिंग पैकेजेस में लोकप्रिय एक्सटेंशन्स वाले मुफ्त डोमेन नामों का समावेश होता है। Hostinger .com और .net जैसे जेनेरिक टॉप-लेवल डोमेन के अलावा कई अन्य प्रकारों के मुफ्त डोमेन एक्सटेंशन भी प्रदान करता है।
डोमेन खोजेंकिफायती कीमतों पर डोमेन रजिस्ट्रेशन के साथ Hostinger आपको प्रदान करता है इंस्टेंट एक्टिवेशन और डेडिकेटेड लाइव सपोर्ट।
चाहे दिन हो या रात, हमारी लाइव ग्राहक सहायता टीम आपकी सेवा में उपलब्ध होती है। हमने अपनी डोमेन नेम सर्च और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत सरल रखी है। यदि फिर भी आपको मदद की जरूरत हो, तो निःसंकोच हमसे संपर्क करें।
दुनिया भर में करोड़ों लोग अपनी डोमेन रजिस्ट्रेशन और वेब होस्टिंग जरूरतों के लिए Hostinger पर भरोसा करते हैं। हम एक ICANN मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रार हैं।
जब आपको अपनी वेबसाइट के लिए सही डोमेन मिल जाए, तो उसे रजिस्टर कर अपनी वेबसाइट से जोड़ लें। Hostinger पूरी प्रक्रिया के दौरान आपका मार्गदर्शन करेगा। आपके पास कोई तकनीकी ज्ञान होने की आवश्यकता नहीं है।
अपनी साइट के लिए वेब एड्रेस चुनें और लोगों को बताएं की आप सदैव ऑनलाइन होते हैं।
भीड़ से हटकर दिखने के लिए केवल डोमेन नेम काफी नहीं। एक अच्छा डोमेन एक्सटेंशन चुनना भी उतना ही जरूरी है। .online वेब एड्रेस रजिस्टर कर लोगों को बताएं कि आप एक आधुनिक वेबसाइट या टेक-आधारित कंपनी चलाते हैं।
.online डोमेन नाम एक नया टॉप-लेवल डोमेन नाम है जो यह दर्शाता है कि आपका ब्रांड किसी एक विशिष्ट क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि वैश्विक स्तर पर लोगों से जुड़ना चाहता है। चूंकि यह एक नया एक्सटेंशन है, इसलिए आपका पसंदीदा डोमेन नाम उपलब्ध होने की संभावना अधिक है।
आपका पसंदीदा डोमेन नेम उब्लब्ध हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कोई अन्य एक्सटेंशन ट्राई करके देखें।
ऐसा जरूरी नहीं कि सबसे मेहेंगा और लोकप्रिय डोमेन नाम ही आपके लिए सही है। सबसे जरूरी मुद्दा ऐसा डोमेन नाम चुनना है कि आप इंटरनेट पर भीड़ से हटकर दिखें। .xyz डोमेन आमतौर पर उपलब्ध होते हैं और ये याद रखने योग्य भी हैं।
डोमेन सर्च का उपयोग करें और जाने कि आपका पसंदीदा डोमेन .xyz एक्सटेंशन के साथ उपलब्ध है या नहीं। आज ही ऊपर दिए गए सर्च बार में डोमेन नेम दर्ज करें और आकर्षक कीमत पर उसका स्वामित्व पाएं।
डोमेन चेकर के बारे में सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर जानें
एक डोमेन नेम कुछ-कुछ आपके असली जीवन में घर के पते का ऑनलाइन संस्करण है। इस तरह लोग आपकी वेबसाइट ढूंढ सकते हैं।
Hostinger.com Google.com या Facebook.com की तरह ही एक डोमेन नेम है। आपका डोमेन नेम उसी नाम के अंतर्गत रजिस्टर होना चाहिए जिस नाम से आपकी वेबसाइट या ब्रांड है।
आपके पास डोमेन नाम होना जरूरी है, क्योंकि इससे आपके संभावित पाठकों को आपकी वेबसाइट ढूंढ़ने में आसानी होती है। डोमेन नाम के बिना हम केवल IP एड्रेस द्वारा वेबसाइट्स ढूंढ पाएंगे।
डोमेन में कीवर्ड और ब्रांड नाम का समावेश करने से लोगों को इंटरनेट पर वेबसाइट्स और चीज़ें ढूंढ़ने में आसानी होती है।
सर्वोत्तम डोमेन चुनना केवल उपलब्ध डोमेन नेम खोजने तक सीमित नहीं है। डोमेन रजिस्टर करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
लंबाई। नाम को छोटा रखें; 2-3 शब्द पर्याप्त हैं।
सादगी। बहुत लंबे या कठिन शब्दों का उपयोग न करें।
कीवर्ड्स। अपने आला से जुड़ा कीवर्ड का उपयोग करें। उदाहरण के लिए, यदि आप सीऐटल में कॉफी बीन्स बेचते हैं, तो Seattlecoffeebeans.com ट्राई करें।
संख्याओं के उपयोग से बचें। संख्याओं को याद रखना कठिन होता है और यह आपके डोमेन नेम को जटिल बना देती हैं।
ब्रांड नाम। इंटरनेट पर अधिक पहचाने जाने के लिए अपने डोमेन में ब्रांड नाम का समावेश करें।
जी नहीं, एक बार डोमेन नेम रजिस्टर करने पर आप उसे बदल नहीं सकते। हालांकि आप नया डोमेन नेम खरीद सकते हैं और अपनी वेबसाइट उस पर स्थानांतरित कर सकते हैं।
डोमेन रजिस्ट्रेशन की न्यूनतम अवधि 1 वर्ष है। अपना पसंदीदा डोमेन नेम पाने पर आप Hostinger के साथ .com, .net, .org जैसे TLD वाले डोमेन 3 वर्ष के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
यदि आपको अपने मौजूदा डोमेन पर स्वामित्व बनाए रखना है, तो आप स्वचालित नवीनीकरण का चयन कर सकते हैं। डोमेन रजिस्ट्रेशन की अवधि के आधार पर यह नवीनीकरण 1 या 3 वर्षों के बाद होगा।
जी नहीं। URL की शुरुआत में जुड़ा www आपके डोमेन नेम का हिस्सा नहीं होता है। यह एक उप-डोमेन है।
यदि आप अपने डोमेन नेम में www जोड़ते हैं, तो आपका वेबसाइट एड्रेस कुछ ऐसा दिखेगा: www.wwwexample.com. इसलिए अपने डोमेन नेम में केवल उन्ही शब्दों का समावेश करें जो आप उसमें देखना चाहते हैं।
डोमेन चेकर का उपयोग करना बहुत ही आसान है। डोमेन नेम की उपलब्धता जानने के लिए पेज पर ऊपर दिए गए सर्च बार में उसे दर्ज करें।
अब आप वह डोमेन खरीदने के लिए चरणों का पालन कर सकते हैं, उसे रजिस्टर कर सकते हैं और होस्टिंग प्लान भी खरीद सकते हैं।
Hostinger के साथ डोमेन रजिस्टर करने के लिए आपकी संपर्क जानकारी और वैध भुगतान पद्धति के अलावा और कोई विशेष आवश्यकता नहीं है।
यदि आप Hostinger के डोमेन चेकर का उपयोग करना चाहते हैं और डोमेन नेम रजिस्टर करना चाहते हैं, तो आपको हमारा मौजूदा ग्राहक होने की आवश्यकता नहीं हैं। हमारे साथ रजिस्टर किए गए डोमेन नेम का उपयोग आप किसी अन्य कंपनी की होस्टिंग सेवा के साथ कर सकते हैं।
जी, बिल्कुल। जब आप डोमेन रजिस्टर करते हैं, तो उस पर आपका स्वामित्व होता है, न कि उस होस्टिंग कंपनी का जिसके साथ आपने उसे रजिस्टर किया है।
अपनी साइट Hostinger पर स्विच करने के लिए हमारी डोमेन स्थानांतरण सेवा का उपयोग करना बहुत ही आसान है। हम पूरी प्रक्रिया के दौरान आपका मार्गदर्शन करेंगे।
TLD का अर्थ है टॉप-लेवल डोमेन। यह डोमेन के अंत का भाग होता है, जैसे कि .com, .org, .gov.
ccTLD का अर्थ है कंट्री-कोड टॉप-लेवल डोमेन। यह TLD की उप-श्रेणी है जो किसी विशेष देश को दर्शाती है। उदाहरण के लिए, .co.uk, .de, .mx और .fr, सभी ccTLD हैं।
gTLD का अर्थ है जेनेरिक टॉप-लेवल डोमेन। gTLDs सबसे आम प्रकार के डोमेन नेम हैं, क्योंकि इस श्रेणी में .com डोमेन का समावेश है - जिसके सभी ccTLD की तुलना में अधिक रजिस्ट्रेशन हैं।
ऐतिहासिक दृष्टि से .com, .org, .net, .edu, .gov और .mil मुख्या gTLD हुआ करते थे। लेकिन समय के साथ gTLD की संख्या में इतनी बढ़ोतरी हुई है कि आज सैकड़ों प्रकार के gTLDs उपलब्ध हैं, जैसे कि .online, .xyz और .name.
Hostinger प्रदान करता है इंस्टेंट डोमेन रजिस्ट्रेशन और सक्रियण, ताकि आप तुरंत अपने डोमेन का उपयोग कर पाएं।
हमने अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तेज़ कर दी है। डोमेन नेम रजिस्टर करने में अब कुछ ही मिनट लगते हैं।
Hostinger के साथ मुफ्त डोमेन पाना बहुत ही आसान है। कई Hostinger उपयोगकर्ता इसके लिए पात्र हैं। आपको केवल हमारा 12 माह या अधिक का प्रीमियम या बिज़नेस वेब होस्टिंग प्लान खरीदना होगा।
जाने कि आप कैसे अपना मुफ्त डोमेन पा सकते हैं।
यदि आपका पसंदीदा डोमेन नेम पहले से ही किसी और द्वारा लिया जा चुका है, तो अपना एक्सटेंशन बदलकर देखें। आमतौर पर सबसे लोकप्रिय एक्सटेंशन लिए जा चुके होते हैं, लेकिन .co.uk जैसे देश विशेष या .xyz जैसे कम उपयोग किए जाने वाले एक्सटेंशन शायद उपलब्ध हों।
गोपनीयता संरक्षण को कभी-कभी WHOIS सुरक्षा कहा जाता है, क्योंकि यह डोमेन नेम के मालिक की कुछ जानकारी छुपाता है जो अन्यथा WHOIS लुकअप के माध्यम से खोजी जा सकता है।
गोपनीयता सुरक्षा द्वारा आप अपना नाम, पता, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस और अपने व्यवसाय का नाम छुपा सकते हैं। आपकी असल जानकारी के बदले सामान्य और गैर-पहचान योग्य जानकारी दिखाई देगी।
प्रत्येक gTLD का अपना अलग अर्थ होता है। तो ऐसा gTLD चुनें जो आपकी वेबसाइट के लिए सबसे अधिक प्रासंगिक हो।
.com डोमेन आमतौर पर व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए पसंद किए जाते हैं। हालांकि, इनका डिफॉल्ट रूप में भी तेज़ी से उपयोग हो रहा है, क्योंकि वे विश्वास के संकेतक हैं। .net डोमेन मूल रूप से नेटवर्किंग कंपनियों (जैसे इंटरनेट सेवा प्रदाताओं) द्वारा पसंद किए जाते थे। लेकिन अब .net भी बहुउद्देश्यीय हो चला है।
.org डोमेन का उपयोग आज भी बड़े पैमाने पर किया जाते हैं, क्योंकि यह gTLD मूल रूप से दान, समुदायों और स्थानीय संगठनों के लिए बना था। इस बीच .info सूचना-आधारित वेबसाइट्स, जैसे कि विकी और ट्यूटोरियल साइट, के लिए बनाया गया था।
इन सभी gTLD के साथ कुछ गुंजाईश होती है। ऐसा कोई नियम नहीं है कि आपको एक तय प्रकार के डोमेन नेम का उपयोग करना होगा - और यदि आप कोई डोमेन नेम रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपको कोई परीक्षा पास नहीं करनी है। या नियम नहीं हैं, बल्कि केवल दिशानिर्देश हैं।
आपका डोमेन नेम आपके घर के पते की है। यदि आप वेबसाइट लॉन्च करना चाहते हैं, तो आपको जरूरत होगी डोमेन नेम की, जिससे लोग आपको इंटरनेट पर ढूंढ़ पाएं, और होस्टिंग की, जिस पर आपकी वेबसाइट चलेगी।
डोमेन नाम और वेब होस्टिंग के बीच एक सहजीवी संबंध होता है। हालांकि तकनीकी रूप से एक चीज़ का दूसरे के बिना होना संभव है, सबसे अच्छे परिणाम तब मिलते हैं जब इन दोनों को साथ लाया जाए। यही वजह है कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां डोमेन नेम प्रदान करती है, और डोमेन रजिस्ट्रार होस्टिंग प्रदान करते हैं।