अपने ऑनलाइन .store को एक फलते-फूलते व्यवसाय में बदलें
फ़िल्टर
सिंगल वेब होस्टिंग
₹159.00/माह रिन्यूअल करने पर
बिज़नेस
₹499.00/माह रिन्यूअल करने पर
अपेक्षाकृत नया TLD होने के बावजूद .store डोमेन की मांग बढ़ती ही जा रही है। यह आपकी वेबसाइट का उद्देश्य स्पष्ट रूप से दर्शाता है। साथ ही लोगों को बताता है कि आप उन्हें बेहतरीन उत्पाद बेचने के लिए ऑनलाइन आएं हैं। इससे आपके ग्राहकों की संख्या और व्यापार में वृद्धि होगी।
.store डोमेन नेम ऐसे वेबसाइट मालिकों के लिए उत्तम है जिनके लक्ष्य स्पष्ट हैं और उद्देश्य परिभाषित हैं। यह हर पैमाने के व्यवसायों और वेबसाइट्स के लिए एक अच्छा विकल्प है, चाहे आप पहले से स्थापित ब्रांड हों या एक नई कंपनी जिसने अभी-अभी अपनी ईकॉमर्स यात्रा शुरू की हो।
.store डोमेन नेम के बारे में सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर जानें।
.store एक्सटेंशन एक टॉप-लेवल डोमेन (TLD) है जो आपकी वेबसाइट के उद्देश्य को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। यह बड़े और छोटे व्यवसायों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो ईकॉमर्स की दुनिया में प्रवेश करना चाहते हैं, चाहे उनकी कोई मौजूदा वेबसाइट हो या ना हो।
यदि आप अपनी मौजूदा वेबसाइट पर स्टोर पेज जोड़ना चाहते हों, या अपने नए ऑनलाइन व्यवसाय के लिए एक नई वेबसाइट बनाना चाहते हों, .store TLD एक शानदार तरीका है लोगों को बताने का कि आपका उद्देश्य उन्हें ऐसे उत्पाद या सेवाएं बेचना है जिनका उन्हें इंतजार था।
जी हां। विशेषतः उन वेबसाइट्स के लिए जो उत्पाद और सेवाएं ऑनलाइन बेचना चाहती हैं।
.store अधिकांश इंटरनेट उपयोगकर्ताओं द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह सरल और याद रखने योग्य भी है। यह आपके लक्षित बाजार को आपकी वेबसाइट एड्रेस आसानी से याद रखने में मदद करेगा, जिससे आपकी ट्रैफिक और बिक्री में वृद्धि होगी।
एक और बात है जिस पर आपको विचार करना चाहिए। अपने .store डोमेन को Hostinger के साथ रजिस्टर करने पर आप गोपनीयता सुरक्षा भी पाते हैं। साथ ही, जरूरत पड़ने पर हमारी सहायता टीम आपकी सेवा में उपलब्ध होगी।
.store डोमेन नेम की कीमतें रजिस्ट्रार पर निर्भर करती हैं। यह अपेक्षाकृत नया TLD है जो तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि .store की मांग और कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
हालांकि, Hostinger हमेशा अपने ग्राहक की जरूरतों को प्राथमिकता देता है। इसलिए अपने कस्टम .store डोमेन नेम को हमारे साथ रजिस्टर करने पर आपको पहले वर्ष के लिए केवल ₹89.00 खर्च करने होंगे।
इसके अलावा, ₹149.00/माह से शुरू होने वाले हमारे प्रीमियम या बिज़नेस वेब होस्टिंग प्लान्स में से कोई प्लान खरीदने पर आप पाते हैं एक डोमेन बिलकुल मुफ्त - यदि आप अभी भी अपने स्टोर के लिए प्रतिष्ठित वेब होस्टिंग ढूंढ़ रहे हैं, तो यह एक विचार करने योग्य बात है।
हमारी डोमेन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत सरल है:
1. ऊपर दिए गए सर्च बार में अपना पसंदीदा डोमेन नेम दर्ज करें। फिर वह विकल्प चुनें जो आपको सबसे अच्छा लगे।
2. इसे कार्ट में डालें और सदस्यता की अवधि चुनें।
3. जरूरी जानकारी दर्ज कर अपना अकाउंट बनाएं, भुगतान करें, और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
अधिकांश व्यवसाय URL में अपना नाम रखना पसंद करते हैं। यह एक सामान्य प्रथा है जो एड्रेस को अधिक प्रोफेशनल और याद रखने में आसान बनाती है।
हालांकि, कभी-कभी हमारे पसंदीदा डोमेन नेम पहले से ही किसी और द्वारा रजिस्टर किए जा चुके होते हैं। यह निराशाजनक तो है, लेकिन ऐसे अन्य तरीके हैं जिनके द्वारा आप एक याद रखने योग्य डोमेन पा सकते हैं, जिसमें आपकी कंपनी का नाम सम्मिलित हो।
सबसे पहले अपनी ब्रांडिंग को सम्मिलित करने के वैकल्पिक तरीके खोजें। परिवर्णी शब्दों और संक्षेपाक्षरों के साथ प्रयोग करें। यदि आपको अपनी पसंद का कोई नाम नहीं मिलता, तो दूसरे TLD देखें - .com और .shop डोमेन ऑनलाइन ब्रांड के लिए अच्छे विकल्प हैं।