एफिलिएट के बारे में सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न

एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग एक प्रदर्शन-आधारित मार्केटिंग है। इसमें एक बाहरी पार्टनर को विशेष प्रकार के परिणाम पाने पर कमीशन दिया जाता है। ये परिणाम कोई बिक्री, न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करने वाला, किसी ऍप का डाउनलोड, आदि हो सकता है।


एफिलिएट मार्केटिंग में मुनाफा बांटा जाता है। यदि कोई कंपनी अपने किसी उत्पाद की बिक्री बढ़ाना चाहती है, तो वह एफिलिएट प्रोग्राम द्वारा अपना लक्ष्य पूरा कर सकती है। उत्पाद का प्रचार करने वालों को उनके द्वारा की गई प्रत्येक बिक्री के लिए कमीशन दी जाती है। एफिलिएट मार्केटर के पास बेचने के लिए कोई उत्पाद नहीं होते। वे लोगों से अपनी पसंद के उत्पाद के बारे में बात कर उसका प्रचार करते हैं। यदि ऐसे प्रचार से कोई ग्राहक उस उत्पाद को खरीदता है, तो उसका एक हिस्सा एफिलिएट मार्केटर को कमीशन के रूप में दिया जाता है।


सरल भाषा में कहें तो एफिलिएट मार्केटिंग दूसरे लोगों और कंपनियों के उत्पाद का प्रचार करके कमीशन कमाने को कहते हैं।

Hostinger एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा बनें और दुनियाभर के लाखों लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली होस्टिंग सेवा का प्रचार करें! यदि कोई उपयोगकर्ता आपकी साइट द्वारा Hostinger पर आता है और हमारा कोई होस्टिंग पैकेज खरीदता है, तो आपको उस मुनाफे में हिस्सेदारी मिलती है। जितने ज्यादा लोग आपकी साइट द्वारा Hostinger की साइट पर आएंगे, आपकी कमीशन उतनी ही अधिक होगी। समय के साथ यदि अधिक से अधिक उपयोगकर्ता आपके द्वारा Hostinger की सेवाएं खरीदते हैं, तो आपकी कमीशन बढ़ भी सकती है। और यदि आपको लगता है कि आप केवल कभी-कभी एक या दो उपयोगकर्ताओं को Hostinger के साथ जोड़ पाएंगे, हमारा सुझाव है कि आप हमारे रेफरल प्रोग्राम के बारे में पढ़ें।

जी हां - आप निःशुल्क हमारे एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं! हमारे प्रोग्राम की जानकारी यहां पढ़ें और रेजिस्टर करें।

हमारे एफिलिएट प्रोग्राम के साथ सर्वोत्तम परिणाम पाने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट या YouTube चैनल होना आवश्यक है। जब आप स्वयं इस वेब होस्टिंग सेवा का उपयोग नहीं कर रहे हों, तब तक आपके लिए इसे बेच पाना कठिन होगा। यदि आपकी कोई वेबसाइट या YouTube चैनल नहीं है और आप फिर भी Hostinger की सिफारिश कर आमदनी कमाना चाहते हैं, तो हमारे रेफरल प्रोग्राम के बारे में पढ़ें।

हमारे एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आपको किसी प्रकार की तकनीकी जानकारी होने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि वेबसाइट प्रबंधित करने और वेब डेवलपमेंट का ज्ञान आपके लिए सहायक सिद्ध होगा। हमारे स्टेप-बाय-स्टेप ट्यूटोरियल देखें। यहां आपको अपने और आपके क्लाइंट के सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे।

एफिलिएट अनुबंध

जी हां - Twitter, Facebook, Instagram, और सभी अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भावी ग्राहकों की भरमार है। आपको केवल उन तक अपनी पहुंच बनानी है और उन्हें हमारी अद्भुत पेशकशों के बारे में बताना है। बेहतर पहुंच पाने के लिए हैशटैग का उपयोग करना न भूलें।

जी हां। ईमेल मार्केटिंग उन लोगों तक पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका है जो हमेशा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होते हैं। सब्जेक्ट लाइन और प्रीहैडर को रचनात्मक तरीके से लिखें, ताकि आपका ईमेल हटकर दिखे। सही शब्दों का उपयोग करें, ताकि आप लोगों के सामने अपनी पेशकश बेहतर ढंग से रख पाएं। इससे आपका रूपांतरण दर निश्चित रूप से बढ़ेगा।

यदि आप कोई वेब एजेंसी या वेब डेवलपर हैं, तो हमारी सेवाओं का प्रचार करने से पहले कृपया affiliates@hostingermedia.com पर ईमेल द्वारा संपर्क करें या अपने एफिलिएट अकाउंट मैनेजर से परामर्श लें। सेल्फ-रेफरल तरीकों का उपयोग करना निषिद्ध है; आप अपनी एफिलिएट लिंक और बैनर पर क्लिक नहीं कर सकते हैं और न ही अपनी यूनिक एफिलिएट लिंक द्वारा ऑर्डर कर सकते हैं।

जी नहीं। हम एडवरटाइजिंग के तरीके के तौर पर पे-पर-क्लिक या पे-पर-इम्प्रेशन कैंपेन की अनुमति नहीं देते। साथ ही, हमारी पूर्वानुमति के बिना सर्च इंजन (Google, Yahoo, MSN, Ask, Bing इत्यादि) पर पे-पर-क्लिक या पे-पर-इम्प्रेशन कैंपेन के माध्यम से आपको उन कीवर्ड और वाक्यांशों पर बिड करने की अनुमति नहीं होगी जिनमें 'Hostinger' ट्रेडमार्क, उससे मिलते जुलते नाम या गलत स्पेलिंग हों। अपनी पेड मीडिया ऐड में आप Hostinger की वेबसाइट के URL का उपयोग नहीं कर सकते और न ही ऐसी अन्य किसी लिंक का उपयोग कर सकते हैं जो उपयोगकर्ताओं को Hostinger की वेबसाइट पर पुनः प्रेषित करती हो।

वे पार्टनर जो महीने में कम से कम 5 बिक्रियां करते हैं, उन्हें 5% के व्यक्तिगत कूपन कोड जारी किए जाते हैं। आपके लिए कूपन कोड की व्यवस्था की जा सकती है या नहीं, यह जानने के लिए अपने एफिलिएट अकाउंट मैनेजर से संपर्क करें।

हमने वर्तमान के सबसे अच्छे ब्लॉगर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ साझेदारी की है। हम उन्हें विशेष कूपन कोड प्रदान करते हैं और यदि आपको ऐसा कोई कूपन कोड मिलता है तो आप बेझिझक उसका उपयोग कर सकते हैं।

आप Hostinger के बैनर और अन्य प्रमोशनल सामग्री यहां अपने एफिलिएट डैशबोर्ड से एक्सेस कर सकते हैं।

जी हां। Hostinger के प्रमोशनल बैनर 31 भाषाओं में उपलब्ध हैं। आप यहां क्लिक कर अपनी स्थानीय भाषा में बैनर पा सकते हैं।

आपके पाठकों को मिलने वाली जानकारी सही हो, यह सुनिश्चित करने के लिए Hostinger आपको नवीनतम और सामयिक स्क्रीनशॉट्स प्रदान करता है। यहां क्लिक करें और नवीनतम स्क्रीनशॉट्स पाएं।

Hostinger का एफिलिएट प्रोग्राम एग्रीमेंट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

एफिलिएट ट्रैकिंग

हम बिक्रियों को (एफिलिएट) लिंक और कुकीज़ के माध्यम ट्रैक करते हैं। जब कोई उपयोगकर्ता आपके ट्रैकिंग लिंक पर क्लिक करता है, हम उसके ब्राउज़र में कुकीज़ जोड़ देते हैं जिससे हमें पता चल जाता है कि वह उपयोगकर्ता आपके माध्यम से आया है।

ट्रैकिंग लिंक को एफिलिएट लिंक भी कहा जाता है। यह एक विशेष URL है जो आपके तरफ से आए हुए रेफरल को पहचानने में हमारी मदद करता है। Hostinger इस प्रणाली का उपयोग यह जानने के लिए करता है कि किन लिंक्स द्वारा रूपांतरण हो रहा है। ट्रैकिंग लिंक इन बातों का पता लगाती है:


- कोई उपयोगकर्ता कहां से आया है;


- उपयोगकर्ता ने खरीदारी की या नहीं;


- रूपांतरण का पुष्टिकरण

अपनी ट्रैकिंग लिंक ऐसे खोजें:


1) डैशबोर्ड पर लॉगिन करें, “Featured Offers” अनुभाग पर स्क्रोल करें और अपने ऑफर पर क्लिक करें;


2) टियर चुनने के बाद आप अपने पसंदीदा लैंडिंग पेजेस एक्सेस कर पाएंगे जिनसे आप लिंक करना चाहते हैं और स्वचालित रूप से जनरेट की गई ट्रैकिंग लिंक भी एक्सेस कर पाएंगे;


3) नीचे स्क्रोल करने पर आपको पहले से बने हुए बैनर भी दिखेंगे।

जी हां। ऐसे में आप USD में कमीशन पाएंगे।

एफिलिएट कुकीज़ 30 दिन तक स्टोर की जाती हैं। हालांकि यदि पहले से किसी अन्य एफिलिएट की कुकी उसी उपयोगकर्ता के ब्राउज़र में सक्रिय है, तो नई कुकी उसकी जगह ले लेती है। यदि उपयोगकर्ता स्वयं यह कुकीज़ अपने ब्राउज़र से हटाता है, तो Hostinger इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है।

परफॉर्मेंस के आंकड़े लगातार अपडेट किए जाते हैं और आप हर कुछ मिनटों में नए क्लिक और कन्वर्शन/रूपांतरण देख पाएंगे।

ये कई कारणों से हो सकता है:


- जब खरीदारी ट्रैकिंग लिंक द्वारा न की गई हो;


सिस्टम ने किसी प्रकार की धोखा धड़ी का पता लगाया हो;


- आपके रेफरल ने कुकीज़ को सक्रिय न किया हो या अपनी कुकीज़ मिटा दी हों;


- उपयोगकर्ता ने सेवा रद्द कर दी हो;


- आपका रेफरल पहले से ही हमारा ग्राहक रहा हो।


- आपके रेफरल ने किसी अन्य एफिलिएट ट्रैकिंग लिंक पर क्लिक कर दिया हो, जिससे कमीशन किसी अन्य पार्टनर को मिली हो।

Hostinger 30-दिन की मनी-बैक गारंटी प्रदान करता है। इस ट्रायल अवधि के दौरान उपयोगकर्ता कभी भी अपना प्लान रद्द कर सकते हैं। यदि आपके क्लाइंट अपना प्लान ट्रायल अवधि के दौरान रद्द करते हैं, तो उस विशेष क्लाइंट के लिए आपकी कमीशन रद्द कर दी जाएगी।

Hostinger आपके द्वारा की गई बिक्रियों को आपकी एफिलिएट लिंक के माध्यम से ट्रैक करता है। ऐसी खरीदारी जिसमें आपकी एफिलिएट लिंक का उपयोग न किया गया हो, उसका श्रेय आपको नहीं मिल पाएगा।

अकाउंट रेजिस्ट्रेशन

Hostinger सदैव ऐसे मूल्यवान भागीदारों की खोज में रहता है, जिनके साथ हम पारस्परिक रूप से समृद्ध साझेदारी स्थापित कर सकें! आप हमारे प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं, यदि:


- आप IT या ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में ब्लॉग लिखते हैं, सोशल मीडिया पेज या YouTube चैनल चलाते हैं;


- आप वेब डेवलपमेंट, मार्केटिंग या IT सेवाएं प्रदान करते हैं;


- आप Hostinger के साथ B2B व्यापार के अवसर देखते हैं।


यदि फिलहाल आपके फॉलोअर्स नहीं हैं और आप केवल कुछ दोस्तों को रेफर कर के आमदनी कमाना चाहते हैं, तो हमारे रेफरल प्रोग्राम के बारे में पढ़ें।

रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत ही आसान है और कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाता है। आपको एफिलिएट साइन अप फॉर्म के माध्यम से अपना आवेदन यहां सबमिट करना होगा।


सभी एफिलिएट आवेदकों को निम्न जानकारी हमारे साथ साझा करनी होगी:


- वैध संपर्क जानकारी;


- एफिलिएट वेबसाइट या YouTube चैनल;


- अपनी एफिलिएट गतिविधि की जानकारी;


आमतौर पर रिव्यू प्रक्रिया में 5 दिन का समय लगता है।

आपकी अकाउंट एप्लीकेशन को जांचने और उसे स्वीकृत करने के लिए हमारी टीम को 5 कार्यदिवसों तक के समय की आवश्यकता होती है। जैसे ही आपका अकाउंट सक्रिय होता है, आप Hostinger का प्रचार शुरू कर पैसे कमाना आरंभ कर सकते हैं।

जी नहीं। Hostinger एफिलिएट प्रोग्राम के लिए साइन अप करना बिल्कुल निःशुल्क है।

हम सभी एफिलिएट आवेदनों/एप्लीकेशन को एक एक करके जांचते हैं। हम आपके आवेदन की जानकारी और आपकी वेबसाइट, YouTube चैनल या दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर मौजूद कॉन्टेंट की विस्तृत जांच करते हैं। आपका आवेदन स्वीकृत होने में 5 कार्यदिवसों तक का समय लगता है। आवेदन की समीक्षा हो जाने के बाद अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए affiliates@hostingermedia.com से आया हुआ ईमेल देखें।

ऐसा इनमें से एक या कुछ कारणों से हुआ होगा:


- आपके वेबसाइट और YouTube चैनल का विषय हमारे विषय से अलग है या हमारे मानकों के अनुरूप नहीं है;


- आपकी एप्लीकेशन में उल्लेखित प्रचार के तरीके हमारे एफिलिएट प्रोग्राम अनुबंध के अनुसार अस्वीकार्य हैं।


- आपके एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई जानकारी अधूरी या भ्रामक है।


हम आपके आवेदन की अस्वीकृति के सटीक कारण का खुलासा न करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

यदि आप फिर भी Hostinger की सिफारिश कर आमदनी कमाना चाहते हैं, तो हमारे रेफरल प्रोग्राम के बारे में पढ़ें।

इसके तीन संभावित कारण हो सकते हैं:


- आपके अकाउंट को अभी तक स्वीकृति न मिली हो;


- आपका अकाउंट रद्द कर दिया गया हो;


- गलत यूजर नेम या पासवर्ड।

भुगतान और कमीशन

हमारे प्रोग्राम का हिस्सा बनने पर आपको सभी होस्टिंग पैकेजेस पर 60% तक की कमीशन मिलती है। एक महीने की अवधि वाले होस्टिंग प्लान्स, डोमेन, ईमेल होस्टिंग, नवीनीकरण और अपग्रेड्स पर कोई कमीशन नहीं दी जाएगी। इसमें लागू होने वाले टैक्स, शुल्क, अतिरिक्त सेवाओं (जैसे निजी जानकारी की सुरक्षा) का समावेश नहीं है।

Hostinger एफिलिएट प्रोग्राम नए उपयोगकर्ताओं द्वारा की गई आरंभिक खरीद पर कमीशन देता है; हम होस्टिंग नवीनीकरण या अपग्रेड्स पर कमीशन नहीं देते।

कमीशन केवल होस्टिंग पैकेजेस पर दी जाती है, न कि डोमेन और ईमेल जैसी अतिरिक्त सेवाओं पर।

यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है - आप जितने ज्यादा क्लाइंट लेकर आएंगे, उतनी ज्यादा कमीशन कमा पाएंगे।

आप अपने मैं एफिलिएट डैशबोर्ड पर, देख पाएंगे वो कन्वर्शन जो पिछले 7 दिनों में हुए और 20XX YTD (वो कन्वर्शन जो इस साल की शुरुआत से हुए हैं).


सभी कन्वर्शन को रिव्यु करने के लिए रिपोर्ट्स पर जाइये -> कन्वर्शन रिपोर्ट, और आपको मिलेंगी वो सारे कन्वर्शन जो आपने प्रोग्राम शुरू होने से अब तक किये हैं। बस जिसको रिव्यु करना है उन्ही तारीख़ों को डाल दीजिये और रिव्यु कीजिये।

कमीशन का भुगतान इन शर्तों पर किया जाएगा:


- भुगतान की न्यूनतम राशि $100 और कन्वर्शन/बिक्री की न्यूनतम संख्या 3 हैं;


- केवल 45 दिन या उससे अधिक पुरानी कमीशन का भुगतान किया जाएगा;


- अपनी कमीशन पाने के लिए महीने के अंत तक payments@hostingermedia.com पर ईमेल द्वारा अनुरोध भेजें। ईमेल में आपकी एफिलिएट ID और PayPal ईमेल एड्रेस का उल्लेख जरूर करें;


- इनवॉइस अगले महीने की शुरुआत में जनरेट किए जाते हैं और कमीशन की राशि हर महीने की 15 तारीख के बाद चुकाई जाती है।

एफिलिएट के सदस्य दो तरह की भुगतान व्यवस्थाओं में से चयन कर सकते हैं:


$100 से अधिक के भुगतान के लिए PayPal;


- $500 से अधिक के भुगतान के लिए बैंक ट्रांसफर।

भुगतान प्रत्येक माह की 15 तारीख के बाद किया जाता है। भुगतान का अनुरोध करने के अगले महीने भुगतान जारी किया जाता है।

जी हां। हालांकि बैंक ट्रांसफर के लिए भुगतान की न्यूनतम सीमा $500 है।

टैक्स ID एक पहचान संख्या होती है, जिसका उपयोग टैक्स/कर उद्देश्यों के लिए किया जाता है। टैक्स ID का उल्लेख इनवॉइस पर किया जाता है। यदि आपके पास वैध टैक्स ID नहीं है, तो आप यह स्थान खाली छोड़ सकते हैं।

यदि आप यूरोपियन यूनियन में स्थित एफिलिएट पार्टनर हैं और आप Hostinger जैसी तृतीय पक्ष संस्थाओं के साथ काम कर पैसे कमाते हैं, तो आपको अपने देश में लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के लिए रेजिस्टर होना पड़ेगा।


एक एफिलिएट पार्टनर होने के नाते यह आपकी जिम्मेदारी है कि आपके पास GST रजिस्ट्रेशन हो। यदि इस बारे में आपके कोई सवाल हों, तो अपने स्थानीय टैक्स अथॉरिटी से प्रोफेशनल सलाह अवश्य लें।

अपने पेआउट की जानकारी और इनवॉइस देखने के लिए अपने डैशबोर्ड पर जाएं। फिर My Account -> Billing पर क्लिक करें।

अन्य प्रश्न

हमारे एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़े लगभग सभी प्रश्नों के उत्तर आपको हमारे 'एफिलिएट के बारे में सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न' अनुभाग में मिल जाएंगे। यदि आपको अपने प्रश्न का उत्तर नहीं मिल पा रहा है, तो आप अपने एफिलिएट अकाउंट मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर आप हमें affiliates@hostingermedia.com पर ईमेल भी भेज सकते हैं।

यदि आप अपना एफिलिएट अकाउंट बंद कराना चाहते हैं, तो अपने एफिलिएट अकाउंट मैनेजर से संपर्क करें।

यदि आप एफिलिएट प्रोग्राम अनुबंध का उल्लंघन करते हैं, तो Hostinger के पास आपका अकाउंट निलंबित या रद्द करने, और आपके सभी देय कमीशन के भुगतान को रद्द करने का अधिकार है।

वापस ऊपर